दनियावां में कई नदियों में उफान से फसल डूबी

patna news: दनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में एक माह बाद फिर फल्गु नदी की सहायक महत्माइन, लोकाईन और भुतही नदी में उफान आ गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 25, 2025 12:05 AM

दनियावां. प्रखंड के विभिन्न भागों में एक माह बाद फिर फल्गु नदी की सहायक महत्माइन, लोकाईन और भुतही नदी में उफान आ गया. इस कारण दनियावां की सिगरियांवा पंचायत के जीवनचक और चकरज्जा गांव के बीच चकरिवा खंदा में महात्माइन नदी का पूर्वी तटबंध रविवार की सुबह कट गया, जिससे सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी. चक्रज्जा गांव में दर्जनों घरों में पानी घुस गया. वहीं खारभैया पंचायत के सरथुआ पारी खंदा में पानी के ओवरफ्लो से पारी खंदा में खांड हो गया. साथ ही मदारीचक दलित टोला, और सरथुआ मिल्की और काली स्थान के इलाके में बसे सैकड़ों घरों में तीन से चार फिट पानी घुस गया. सरथुआ काली स्थान से जाने वाली ढलाई सड़क में कटाव होकर खाड़ होने के बाद ढलाई सड़क टूट गयी है जिससे सरथुआ से खरभैया और दनियावां जाने का संपर्क टूट गया. जीवनचक कबीर मठ और मदाड़ी चक प्राथमिक विद्यालय में चार से पांच फिट पानी घुस गया. साथ ही ऐमन बिगहा गांव का मोहना खंदा का एक जमींदारी बांध टूट गया है, जिससे सैकड़ों बीघे धान की फसल डूब गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है