पटना में अपराधियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, घर में घुस कर महिलाओं व बच्चों को बनाया बंधक, जानें पूरी बात

सुबोध नाम के शख्स को खोज रहे तीन अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने छोटे-छोटे बच्चों को पहले बंधक बनाया और पिस्टल तान कर सुबोध सिंह को बुलाने की बात कहने लगे. इस दौरान अपराधियों ने दो गोली फर्श पर और एक गोली सिलिंग पर फायर की.

By Prabhat Khabar | May 7, 2023 11:48 PM

पटना. दीघा थाने की गांधी गली में रविवार की अहले सुबह तीन अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. तीनों अपराधी शराब के नशे में धुत थे और सुबोध नाम के शख्स को खोज रहे थे. अपराधियों ने सुबोध की भगनी, उसके बच्चे समेत अन्य छोटे-छोटे बच्चों को पहले बंधक बनाया और पिस्टल तान कर सुबोध सिंह को बुलाने की बात कहने लगे. इस दौरान अपराधियों ने दो गोली फर्श पर और एक गोली सिलिंग पर फायर की. गोली की आवाज सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे सुबोध वहां पहुंचे ही थे कि अपराधियों ने उन्हें खदेड़ते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. हालांकि, एक भी गोली सुबोध को नहीं लगी. इसके बाद तीनों अपराधी पीछे के गेट से फरार हो गये.

बच्चे को बट से मारा

घटना के वक्त सुबोध के 14 वर्षीय बेटे को पिस्टल के बट से सिर पर मार कर घायल कर दिया. अपराधियों के भागने के बाद परिवार वालों ने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची. सुबोध ने इस संबंध में दीघा थाने की जहाज गली के बिट्टू पॉल समेत दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवायी है.

भगनी ने कहा: मामा अगर कमरे में होते तो उन्हें मार देता

एक कमरे में सुबोध की भगनी, उसके बच्चे व सुबोध के भी बच्चे सो रहे थे. गर्मी की वजह से पीछे का दरवाजा खुला था. मकान के पीछे सुबोध के भाई का मकान है. भगनी ने कहा कि अपराधी मकान की दीवार फांद कर कमरे में घुस आये. आते ही सभी को बंधक बना लिया. जब तक कुछ समझ पाते, सभी ने पिस्टल निकाल कर तान दिया. इसके बाद एक अपराधी बोलने लगा कि कहां है सुबोध, बुलाओ आज उसको जिंदा नहीं छोड़ेंगे. गोली मारेंगे उसको. इसके बाद मैंने कहा कि भइया रुकिए, मैं फोन लगाती हूं मामा को. इतना कहा ही था कि पहले फर्श पर दो फायरिंग की और फिर सिलिंग पर एक फायर किया. इसके बाद खोखे को उठा कर पैकेट में रख लिया. इतने में मामा आ गये और उन पर चार से पांच राउंड फायरिंग कर फरार हो गये.

सुबोध ने कहा: रात में बिट्टू नाम के युवक से हुई थी बहस

सुबोध ने बताया कि शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे गृह वाटिका कमेटी हॉल में किसी बात को लेकर बिट्टू से मेरी बहस हुई थी. उसी दौरान उसने मुझे धमकी दी था कि तुमको मार देंगे. इसके बाद करीब 3:30 बजे अपने दो साथियों के साथ बिट्टू घर में घुस कर मेरे परिवार और मुझपर जानलेवा हमला कर दिया.

Also Read: जाति गणना: पटना जिले में 10.17 लाख परिवारों की हुई गणना, नगर निगम में मात्र 79 हजार परिवारों की गणना बाकी
पुलिस को घटनास्थल से मिले दो खोखे

जांच करने पहुंचे एसआइ राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक नामजद समेत तीन पर प्राथमिकी हुई है. घर में गोली के निशान मिले हैं और दो खोखे भी बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि बिट्टू पॉल पर कई गंभीर मामले दर्ज हैं. इससे पहले बिट्टू पुलिस पर भी हमला कर चुका है, जिसमें वह जेल गया था. अभी वह जमानत पर छूट कर बाहर आया है.

Next Article

Exit mobile version