Neem for Skin: नीम की पत्तियों से पाएं पिंपल फ्री और फ्लॉलेस स्किन, इस तरह इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में दिखेगा फायदा
Neem for Skin: नीम एक नेचुरल औषधि है, जो पिंपल्स और दाग-धब्बों से राहत दिलाने में बेहद मददगार है. इसका सही तरीके से और रेगुलर बेसिस पर इस्तेमाल करने पर आप बिना किसी महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट के भी साफ, हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पा सकते हैं. तो आइए जानते हैं चेहरे पर नीम की पत्तियों को इस्तेमाल करने के आसान और असरदार तरीके.
Neem for Skin: नीम का इस्तेमाल हमारे घरों में सदियों से एक औषधि के रूप में किया जाता रहा है. इसका इस्तेमाल आमतौर पर स्किन से जुड़ी प्रॉब्लम्स से छुटकारा पाने के लिए सबसे ज्यादा किया जाता है. जब आप स्किन पर नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तो आपको पिंपल्स, दाग-धब्बे, रैशेज और एलर्जी जैसी कई तरह की प्रॉब्लम्स से आसानी से छुटकारा मिल सकता है. अगर आप नहीं जानते हैं तो बता दें नीम की पत्तियों में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज पाए जाते हैं जो आपकी स्किन को अंदर से साफ करने का भी काम करते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप किस तरह से नीम का इस्तेमाल अपने चेहरे को प्रॉब्लम फ्री और फ्लॉलेस बनाने के लिए कर सकते हैं. चलिए जानते हैं विस्तार से.
पिंपल्स हटाने के लिए नीम का इस्तेमाल
अगर आपके चेहरे पर बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं तो आपको नीम का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए. इसके लिए आपको नीम की फ्रेश पत्तियों को धोकर अच्छे से पीस लेना है और एक गाढ़ा पेस्ट जैसा तैयार कर लेना है. इस पेस्ट को चेहरे की उन जगहों पर लगाएं जहां पर पिंपल्स हैं. करीबन 20 मिनट रखने के बाद अपने चेहरे को अच्छे से धो लें. हफ्ते में सिर्फ दो बार इस उपाय को करने से आपको पिंपल्स जैसी प्रॉब्लम से छुटकारा मिल सकता है.
दाग-धब्बों के लिए नीम का इस्तेमाल
अगर पिंपल्स ठीक होने के बाद आपके चेहरे पर उसके दाग-धब्बे रह गए हैं तो इनसे छुटकारा पाने के लिए भी आप नीम की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं. नीम के इस्तेमाल से चेहरे पर मौजूद ये दाग और धब्बे काफी हद तक कम हो सकते हैं. इसके लिए आपको नीम की पत्तियों को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लेना होगा और फिर उसमें गुलाबजल मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. कुछ ही हफ्ते इस उपाय को करके आप जिद्दी से जिद्दी दाग और धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं.
ऑयली स्किन के लिए इस तरह बनाएं फेस पैक
अगर आपकी स्किन ऑयली है तो भी आपको अपने चेहरे पर नीम से बने फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. इस फेस पैक को तैयार करने के लिए सबसे पहले नीम के पाउडर में थोड़ा सा चंदन और गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और जब यह अच्छी तरह से सूज जाए तो अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें. इसके इस्तेमाल से आपको एक ऑइल फ्री स्किन मिलती है.
नीम के पानी से करें चेहरे की सफाई
अगर आप एक फ्रेश और पिंपल फ्री चेहरे की चाहत रखते हैं तो ऐसे में भी आप नीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. चेहरे को धोने के लिए सबसे पहले नीम की पत्तियों को पानी में अच्छी तरह उबाल लें और जब पानी ठंडा हो जाए तो चेहरे को उससे धो लें. जब आप इस पानी से अपने चेहरे को धोते हैं तो वह फ्रेश लगती है और साथ ही आपको पिंपल्स से प्रॉब्लम से सुरक्षा भी मिलती है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.
