फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी कर्मी से बदमाशों ने नकदी लूटी

धनरूआ थाना स्थित छोटकी राढ़ा मोड़ के पास बीते गुरुवार की रात एक फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी करने वाले कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 22 हजार रुपये लूट लिया

By MAHESH KUMAR | September 6, 2025 12:11 AM

मसौढ़ी . धनरूआ थाना स्थित छोटकी राढ़ा मोड़ के पास बीते गुरुवार की रात एक फाइनेंस कंपनी के लोन रिकवरी करने वाले कर्मी से बाइक सवार बदमाशों ने हथियार का भय दिखा 22 हजार रुपये लूट लिया. बाद में लोन रिकवरी कर्मी सह औरंगाबाद के गोह निवासी रामानंद प्रसाद के पुत्र लालू कुमार ने धनरूआ पुलिस को सूचना दी. संभावना जतायी जा रही है कि बीते मंगलवार की रात धनरूआ थाना के बिरंची फ्लाइओवर के पास बाइक सवार बदमाशों ने जहानाबाद के कोशडिहरा निवासी जीजा व साल से स्कूटी व मोबाइल लूट ली थी. इसी गिरोह का हाथ है. लालू कुमार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है