बिहारः भोजपुर में अपराधियों ने अस्पताल में घुस कर पत्नी का इलाज करा रहे पटना के युवक को मारी गोली

जख्मी रंगनाथ चौहान ने बताया कि उसका ससुराल टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव में है. उसके पत्नी को डिलीवरी होने वाली थी. उसे लेकर वह ससुराल आया था.

By RajeshKumar Ojha | August 31, 2023 10:34 PM

शहर के नगर थाना क्षेत्र के धनुपरा में गुरुवार की शाम अपराधियों ने प्राइवेट अस्पताल में घुस एक युवक को गोली मार दी. उसे ताबड़तोड़ तीन गोलियां मारी गयी हैं. एक गोली बाये साइड सीने, दूसरी बायी हाथ और तीसरी दाहिने साइड कमर में लगी है. उसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका इलाज बाबू बाजार स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. जख्मी युवक पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के पाली गांव निवासी सीताराम चौहान का 33 वर्षीय पुत्र रंगनाथ चौहान है. वह पत्नी का इलाज कराने ससुराल आया है. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है.

इधर, ताबड़तोड़ फायरिंग से अस्पताल में अफरातफरी और भगदड़ मच गयी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये. उसके बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. जख्मी रंगनाथ चौहान ने बताया कि उसका ससुराल टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा गांव में है. उसके पत्नी को डिलीवरी होने वाली थी. उसे लेकर वह ससुराल आया था. 28 अगस्त (सोमवार) को धनुपरा स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में उसकी पत्नी का ऑपरेशन से लड़का पैदा हुआ था. तब से वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी देखभाल के लिए वह भी अस्पताल में था. गुरुवार की शाम वह अस्पताल में नीचे चौकी पर बैठा हुआ था.

तभी एक अपराधी हॉस्पिटल में पहुंचा और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. उसमें उसे तीन गोलियां लग गयीं और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके बाद परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया. वहीं एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि धरहरा के पास एक विंध्यवासिनी अस्पताल है, जिसमें एक व्यक्ति अपनी पत्नी की डिलीवरी कराने आया था, तभी एक लड़का हॉस्पिटल में आकर उस व्यक्ति को दो गोली मार दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच कर घायल का इलाज करवा रही है.

पुलिस तुरंत सीसीटीवी फुटेज से अभियुक्त की पहचान कर ली है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.वहीं, इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोलियां लगी हैं. गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है और उसकी आंत कई जगह डैमेज हो गयी है. ऑपरेशन कर दो बुलेट निकाल दिया गया है एवं डैमेज पार्ट्स को भी रिपेयर कर दिया गया है. हालांकि अभी मरीज की स्थिति उतनी ठीक नहीं है. सूत्रों की मानें तो प्रथम दृश्यटया प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा है.

Next Article

Exit mobile version