पटना पुलिस की दबिश में कुख्यात अपराधी नाथून मोची गिरफ्तार, हथियारों के जखीरे संग पकड़ा गया

Patna News: पटना पुलिस ने पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब क्षेत्र से कुख्यात अपराधी नाथून मोची को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई में उसके पास से राइफल, देसी कट्टा और कारतूस बरामद किए गए. पुलिस उसके आपराधिक नेटवर्क और पुराने मामलों की जांच कर रही है.

By Anshuman Parashar | September 11, 2025 3:00 PM

Patna News: पटना के पालीगंज अनुमंडल के रानीतालाब थाना क्षेत्र से पुलिस ने कुख्यात अपराधी नाथून मोची को हथियारों के साथ दबोच लिया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह काब गांव में किसी बड़ी वारदात की तैयारी कर रहा है. इसी आधार पर देर रात थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

हथियार और कारतूस बरामद

गिरफ्तारी के दौरान नाथून मोची के पास से एक राइफल, एक देसी कट्टा, नौ जिंदा कारतूस और तीन खोखा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस का मानना है कि इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए किया जा सकता था. जब्त हथियारों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है, ताकि इनके इस्तेमाल और स्रोत का पता लगाया जा सके.

एसपी ने दी जानकारी

पश्चिम पटना सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसके पुराने आपराधिक इतिहास और गैंग कनेक्शन की जानकारी खंगाली जा रही है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि नाथून मोची किन वारदातों में पहले शामिल रहा है और किस गिरोह से उसकी सीधी भागीदारी है.

लगातार अपराधियों पर शिकंजा

रानीतालाब थाना क्षेत्र में पिछले दो हफ्तों में कई अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आगे भी कार्रवाई तेज़ रहेगी.

Also Read: अब अपराधियों की खैर नहीं! बिहार पुलिस में जल्द शामिल होंगे ये 30 मेहमान, हैदराबाद से मिली है ट्रेनिंग