देश के सबसे बड़े सोने लुटेरे की क्राइम स्टोरी: 7 से ज्यादा राज्यों में लूट, पुलिस को दिया था 50 लाख का ऑफर

Gold Thief Subodh Singh: बिहार के आरा में हुई 10 करोड़ की ज्वेलरी लूट की गूंज अब बंगाल की जेल तक पहुंच चुकी है. इस हाई-प्रोफाइल वारदात की साजिश कुख्यात ‘गोल्ड थीफ’ सुबोध सिंह ने जेल के भीतर से रची थी. सुबोध सिंह गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को ही 50 लाख का ऑफर दे दिया था. पढ़िए उसकी क्राइम स्टोरी...

By Abhinandan Pandey | April 10, 2025 10:51 AM

Gold Thief Subodh Singh: बिहार के आरा शहर में स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से 10 करोड़ की लूट मामले में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है. इस हाई-प्रोफाइल लूट की साजिश पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल से रची गई थी. पुलिस रिमांड पर चल रहे आरोपी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस ने पूछताछ में बताया कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी सुबोध सिंह ने ही उसे लूट के लिए टीम तैयार करने को कहा था. बता दें कि, अपराधी सुबोध सिंह पूरे देश में गोल्ड थीफ के नाम से मशहूर है.

पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि सुबोध ने जेल में रहते हुए तकनीकी साधनों से एक ग्रुप बनाया था और लूट के लिए अपराधियों को जोड़ा था. इस पूरी टीम का नेतृत्व चुनमुन झा कर रहा था, जो अररिया में पुलिस मुठभेड़ में मारा गया. कुख्यात सुबोध सिंह अभी बंगाल जेल में बंद है. वह बिहार के नालंदा जिले का रहने वाला है.

गिरफ्तारी के समय पहना था डेढ़ किलो सोने का जेवर

गोल्ड थीफ के नाम से मशहूर सुबोध सिंह की गैंग अब तक देश के 7 राज्यों में कई बड़ी लूट को अंजाम दे चुकी है. 2022 में जब वह पटना अपनी प्रेमिका से मिलने आया था तभी पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के वक्त सुबोध करीब डेढ़ किलो सोने का जेवर पहन था. साथ एक बिग रखा था जिसमें 15 किलो सोना था.

पहले छोटी-छोटो चोरियां करता था सुबोध

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब सुबोध को पुलिस और STF की टीम ने दबोचा तब उसने STF को ही बड़ा ऑफर दे दिया. उसने पुलिस की टीम से कहा कि 50 लाख रुपया ले लो और मुझे छोड़ दो. बता दें कि, सुबोध पहले छोटी-छोटी चोरियां करता था. धीरे-धीरे बड़े अपराध की ओर कदम बढ़ाया और एक गैंग बनाई. वह गैंग पूरे देश में सक्रिय थी और बड़ी-बड़ी लूट को अंजाम देती थी. पूर्णिया में भी ज्वेलरी शॉप से 2 करोड़ की लूट मामले में सुबोध का ही हाथ था.

Also Read: आरा तनिष्क कांड का मास्टरमाइंड निकला देश का सबसे बड़ा ‘गोल्ड थीफ’, जेल से नेटवर्क बना तकनीक से जोड़ी थी टीम