पटना में एक फेमस बिजनेसमैन पर जानलेवा हमला, कार को घेर रॉड से शीशा तोड़ा फिर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

Crime News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार बदमाशों ने एक कारोबारी पर जानलेवा हमला कर लूट की कोशिश की. घटना के दौरान कारोबारी को गोली लग गई, हालांकि लूट की वारदात नाकाम रही.

By Abhinandan Pandey | April 14, 2025 7:27 AM

Crime News: पटना के मनेर थाना क्षेत्र में रविवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब हथियारबंद बदमाशों ने एक कारोबारी की कार को घेरकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया. घटना उसरी छितनावां रोड की बताई जा रही है. जहां आटा और चोकर के थोक कारोबारी निशांत कुमार से लाखों रुपये लूटने की कोशिश की गई.

कलेक्शन कर लौट रहे थे, 8-9 की संख्या में बदमाशों ने घेरा

बताया जा रहा है कि निशांत नौबतपुर और शिवाला इलाके से कलेक्शन कर लौट रहे थे. उनके साथ कार में दो अन्य लोग भी मौजूद थे. जैसे ही कार महुअरी बगीचा के पास पहुंची, 8-9 की संख्या में बाइक सवार बदमाशों ने गाड़ी को घेर लिया और लोहे की रॉड से शीशे तोड़ने लगे.

लूट की कोशिश के दौरान विरोध होने पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. तीन राउंड गोली चलने की बात सामने आई है, जिसमें एक गोली कारोबारी निशांत के हाथ को छूते हुए निकल गई.

लूट की कोशिश रही नाकाम

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल निशांत को सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. गनीमत रही कि लूट की यह कोशिश नाकाम रही और रुपयों से भरा बैग बदमाश अपने साथ नहीं ले जा सके.

बदमाशों की पहचान कर होगी कार्रवाई

वारदात की सूचना मिलते ही मनेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के आधार पर बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में फर्जी शिक्षक गिरफ्तार, 17 साल बाद बड़ा घोटाला हुआ उजागर