छपरा में बाइक सवार अपराधियों ने युवक को गोलियों से भूना, हत्या के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार

Bihar News: बाइक सवार अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया. युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी, जिसके बाद डोरीगंज बाजार मे भगदड़ मच गई. अपराधी घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2022 9:15 PM

छपरा के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महदीपुर के सामने छपरा -पटना मुख्य मार्ग पर दो बाइक पर सवार नकाबपोश अपराधियों ने सोमवार की शाम पांच बजे ताबड़तोड़ फायरिंग कर एक युवक की हत्या कर दी. ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुन आसपास के लोग सन्न रह गए किसी को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर दिन मे फायरिंग की आवाज कहां से होने लगी. मामले की जानकारी लेने जब आस पास के लोग घर से बाहर निकले तो देखा कि सड़क किनारे एक युवक जमीन पर अचेत पड़ा हुआ है.

हत्या के बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार

अपराधी घटना को अंजाम दे मौके से फरार हो चूके है. युवक की पहचान दफ्दरपुर निवासी सुदीश राय के 26 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार राय के रुप मे की गयी है. जानकारी के अनुसार युवक डोरीगंज बाजार से खरीदारी कर बाइक से घर वापस लौट रहा था तभी पीछे से बाइक सवार अपराधियों ने युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर हमला कर दिया, जिसके बाद डोरीगंज बाजार मे भगदड़ मच गई. जान बचाकर लोग इधर उधर भागने लगे और अपराधी बेखौफ घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना स्थल के पास कारतूस एवं खोखे भी बिखरे हुए पाये गये.

आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग किया जाम

घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा पटना मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. आक्रोशित लोगों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व 26 मार्च को घटना स्थल के आसपास ही मृतक के मंझले भाई 20 वर्षीय सोनू कुमार को धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई जिसे लेकर लोगो ने उस समय भी स्थानीय पुलिस की सक्रियता व कार्यशैली पर सवाल उठा था. लोगो ने बताया कि थाने से महज एक किलोमीटर के फासले पर यह घटना हुई है. स्थानीय लोगो के मुताबिक मृतक तीन भाईयों मे सबसे बड़ा था और अविवाहित था. घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मूकदर्शक बनी रही वही आक्रोशित लोग वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे.

Also Read: छपरा में ज्वेलरी शोरूम से दिनदहाड़े 1 करोड़ से अधिक के गहने की लूट, नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

Next Article

Exit mobile version