भाकपा का राज्य सम्मेलन आज से 12 तक पटना में होगा, डी राजा लेंगे भाग
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25 वां बिहार राज्य सम्मेलन आठ से 12 सितंबर तक गेट पब्लिक लाइब्रेरी, गर्दनीबाग में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन आठ सितंबर के अपराह्न तीन बजे शुरू होगा.
संवाददाता,पटना
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 25 वां बिहार राज्य सम्मेलन आठ से 12 सितंबर तक गेट पब्लिक लाइब्रेरी, गर्दनीबाग में आयोजित किया जायेगा. सम्मेलन आठ सितंबर के अपराह्न तीन बजे शुरू होगा. शाम चार बजे से खुला सत्र होगा. खुले सत्र को भाकपा के राष्ट्रीय महासचिव डी राजा, राष्ट्रीय सचिव पल्लव सेन गुप्ता, नागेंद्र नाथ ओझा पूर्व सांसद, राज्य सचिव रामनरेश पांडेय आदि नेता संबोधित करेंगे सम्मेलन में पूरे राज्य से चुने हुए एक हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे. सम्मेलन स्थल का नाम कॉमरेड रामवतार शास्त्री नगर रखा गया है. कॉमरेड रामवतार शास्त्री पटना लोकसभा सीट से तीन बार सांसद चुने गये थे .इस संदर्भ में भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने रविवार को जनशक्ति भवन में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य सम्मेलन में राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी, महिला उत्पीड़न, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाढ़-सुखा व भूमि संघर्ष सहित विभिन ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्ताव पारित किये जायेंगे. आगे के आंदोलन की रणनीति बनायी जायेगी. इसके अलावा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव पर भी विमर्श किया जायेगा. वर्ष 2025 के चुनाव में सम्मानजनक सीटें मिलनी चाहिए. संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सांसद नागेंद्र नाथ ओझा, जानकी पासवान और प्रो कार्यानंद पासवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
