Corona Drug : संकट के समय भारत ने हमेशा वैश्विक दायित्व का किया पालन, लेकिन राष्ट्रधर्म से समझौता नहीं : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने संकट के समय किसी देश की सहायता करने के वैश्विक दायित्व का हमेशा पालन किया, लेकिन देशवासियों के हित को सर्वोपरि रखने के राष्ट्रधर्म से कोई समझौता भी नहीं किया.

By Samir Kumar | April 7, 2020 6:43 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भारत ने संकट के समय किसी देश की सहायता करने के वैश्विक दायित्व का हमेशा पालन किया, लेकिन देशवासियों के हित को सर्वोपरि रखने के राष्ट्रधर्म से कोई समझौता भी नहीं किया.

महाशक्ति के दबाव में देशहित की अनदेखी नहीं कर सकते पीएम मोदी : सुशील मोदी

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि कोरोना में कारगर मलेरिया की दवा के उचित मात्रा में अमेरिका को निर्यात करने का फैसला भी किसी की धमकी या दबाव में नहीं, बल्कि मानवता के नाते किया गया है. उन्होंने कहा कि ये दवाएं केवल अमेरिका को नहीं, बल्कि आस-पास के देशों को भी भेजी जायेंगी. भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फिर साबित किया कि वे किसी महाशक्ति के दबाव में देशहित की अनदेखी नहीं कर सकते.

भारत में लॉकडाउन जैसे बड़े फैसले की दुनिया में हो रही सराहना : डिप्टी सीएम

अपने एक अन्य ट्वीट में सुशील मोदी ने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितनी सख्ती से समय पर लॉकडाउन जैसा बड़ा फैसला किया, उसकी दुनिया सराहना कर रही है. उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के डॉ. डेबिड नबारो ने अमेरिका-इटली का हवाला देकर बताया कि देरी के क्या भयावह परिणाम होते.

कोरोना संक्रमण/लॉकडाउन : सुशील मोदी के निशाने पर कांग्रेस-राजद

विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि कांग्रेस-राजद जैसे दलों ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट करने के बजाय “जल्दबाजी में फैसला” लेने का आरोप लगाया. लोगों ने नकारात्मकता के इस अंधेरे के विरुद्ध भी कैंडिल और दीये जलाये थे.

Next Article

Exit mobile version