‘लॉकडाउन’ से कठिनाइयां तो हुईं, लेकिन मौत की रफ्तार सबसे कम रखने में मिली कामयाबी : सुशील मोदी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40वें स्थापना दिवस पर उन करोड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार, जिनके अथक परिश्रम से संगठन, संस्कार और विचारधारा की तपोभूमि पर खड़ा यह दल कठिन परिस्थितियों में भारत का नेतृत्व कर रहा है.

By Samir Kumar | April 6, 2020 6:31 PM

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 40वें स्थापना दिवस पर उन करोड़ों समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार, जिनके अथक परिश्रम से संगठन, संस्कार और विचारधारा की तपोभूमि पर खड़ा यह दल कठिन परिस्थितियों में भारत का नेतृत्व कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम आगे भी ‘दल से पहले देश’ की नीति का पालन करते हुए राजनीति को जनता की सेवा का साधन बनाये रखेंगे.

उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने में इलाज से ज्यादा बचाव कारगर साबित हुआ. समय पर लॉकडाउन करने से कठिनाइयां तो हुईं, लेकिन मौत की रफ्तार सबसे कम रखने में कामयाबी भी मिली. जनता कर्फ्यू, ताली-थाली, कोरोना सेनानियों का सम्मान, गरीबों की मदद और कैंडल-दीया जलाने तक हर कदम में बिहार के करोड़ों लोगों ने भी सहयोग किया.

विरोधियों पर निशाना साधते हुए सुशील मोदी ने आगे कहा कि दूसरी तरफ विरोधी दलों ने मुश्किल दौर में सहयोग के बजाय केवल साधनों की कमी को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया और जनता का मनोबल गिराया.

Next Article

Exit mobile version