Marine Drive: भागलपुर से मुंगेर तक बनने वाले गंगा मरीन ड्राइव परियोजना को लेकर बड़ी खबर है. जिस जगह मरीन ड्राइव का निर्माण होने वाला है, उसे 40 मीटर उत्तर दिशा में ट्रांसफर करने के प्रस्ताव पर सुलतानगंज विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और फॉर्मल एप्लीकेशन सौंपा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ मरीन ड्राइव को लेकर चर्चा हुई, जिसमें लोगों की जरुरतों को ऊपर रखते हुए समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.
विधायक ने क्या कहा?
विधायक प्रो. मंडल ने बताया कि साइट सेलेक्शन का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गंगा मरीन ड्राइव के निर्माण के दौरान किसी भी परिवार का घर नहीं टूटे. इस बारे में उन्होंने मुख्य सचिव दीपक कुमार और पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव कपिल देव से भी बातचीत की. सभी संबंधित अधिकारियों की ओर से आश्वासन मिला है कि परियोजना में लोगों की जरुरतों का ध्यान रखा जाएगा और किसी का आशियाना नहीं उजड़ेगा.
पक्की सीढ़ी घाट का मुद्दा भी उठाया
मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान विधायक ने सुलतानगंज में गंगा रीवर फ्रंट की तर्ज पर प्रस्तावित पक्की सीढ़ी घाट परियोजना का मुद्दा भी उठाया. इसके साथ ही मुख्य सचिव दीपक कुमार ने भी वित्त विभाग के मुख्य सचिव आनंद किशोर से बातचीत कर जल्द समाधान को लेकर पहल की.
मरीन ड्राइव और रीवर फ्रंट से होगा विकास
विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने कहा कि गंगा मरीन ड्राइव और गंगा रीवर फ्रंट परियोजना से सुलतानगंज का विकास हो सकेगा. इन परियोजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिल सकेगा. इकोनॉमी मजबूत होगी और रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. यह भी कहा कि आने वाले दिनों में श्रावणी मेला को ध्यान में रखते हुए गंगा रीवर फ्रंट की तर्ज पर पक्की सीढ़ी घाट का निर्माण मेला लगने से पहले ही शुरू कर दिया जाएगा. इससे लाखों कांवरियों और श्रद्धालुओं को गंगा स्नान में सुविधा मिल सकेगी.
Also Read: Patna News: पटना के एक हॉस्टल में बमबाजी, जमकर गोलियां भी चलाई, पुलिस ने क्या बताया मामला?
