तीन शिफ्ट में शुरू हुआ मंदिरी नाला का निर्माण, अधिकारियों को निर्माण स्थल पर ही कैंप करने का निर्देश
शहर के जल निकासी तंत्र को बेहतर करने और जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बन रहे मंदिरी नाला को अब मिशन मोड में पूरा किया जायेगा.
– मिशन मोड में काम पूरा करने के लिए मजदूरों की क्षमता बढ़ाकर 150 की गयी संवाददाता, पटना शहर के जल निकासी तंत्र को बेहतर करने और जल जमाव की समस्या से निजात दिलाने के लिए बन रहे मंदिरी नाला को अब मिशन मोड में पूरा किया जायेगा. पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक यशपाल मीणा ने गुरुवार को निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दिया. परियोजना में तेजी लाने के लिए निर्माण स्थल पर अब श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर 150 कर दी गयी है और काम को तीन शिफ्टों में शुरू किया गया है. एमडी ने अधिकारियों को निर्माण स्थल पर ही कैंप करने का निर्देश दिया ताकि दिन-रात समान रूप से काम चलता रहे और परियोजना गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूरी हो सके. बता दें कि करीब 1289 मीटर लंबे इस नाले का निर्माण इनकम टैक्स और अशोक राजपथ को जोड़ेगा, जिससे शहर को एक वैकल्पिक मार्ग भी उपलब्ध होगा. प्रबंध निदेशक ने विशेष रूप से ढलाई, स्लैब निर्माण, बेड लेवलिंग और ड्रेनेज कनेक्टिविटी के तकनीकी मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने प्रतिदिन सुबह-शाम कार्य प्रगति की रिपोर्ट प्रस्तुत करने और सामग्री आपूर्ति में विलंब से बचने के लिए बैकअप व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
