Video: बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का दावा- 6 महीने बाद नहीं रहेगी डबल इंजन सरकार
Video: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पटना में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जनसभा में कहा कि डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं आएगी. नयी सरकार आएगी.
वोटर लिस्ट मुद्दे पर विपक्ष के द्वारा बिहार में सासाराम से निकाली गयी वोटर अधिकार यात्रा का समापन सोमवार को पटना में हुआ. कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गजों ने पैदल मार्च किया और जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान जनसभा में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा कर दिया कि 6 महीने के अंदर ही देश में डबल इंजन सरकार खत्म हो जाएगी और नयी सरकार आएगी.
कांग्रेस अध्यक्ष का दावा- 6 महीने के बाद नहीं रहेगी डबल इंजन की सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि देश के डबल इंजन की सरकार 6 महीने के बाद नहीं रहेगी. जो नयी सरकार आएगी वो गरीबों की सरकार होगी. गरीब महिलाओं, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी. नीतीश कुमार एक जमाने में समाजवाद की बात करते थे. पूरे देश में जाकर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के गुण गाते थे लेकिन अब भाजपा और आरएसएस की झोली में जा गिरे.
ALSO READ: Video: राहुल गांधी करेंगे बड़ा खुलासा, बिहार में बोले- एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम आने वाला है…
6 महीने बाद देश में 'डबल इंजन सरकार' नहीं रहेगी।
— Congress (@INCIndia) September 1, 2025
जो नई सरकार आएगी- वह गरीबों, दलितों, पिछड़ों की सरकार होगी।
: 'वोटर अधिकार यात्रा' में कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge
📍 पटना, बिहार pic.twitter.com/4mJK6xzvMC
मल्लिकार्जुन खरगे ने की राहुल गांधी की तारीफ
कांग्रेस अध्यक्ष ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, ‘ जय बापू-जय भीम-जय संविधान’ यात्रा की. अब राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव और महागठबंधन के साथियों के साथ मिलकर ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की है. हमें मजबूती के साथ मिलकर लड़ना है.
राहुल गांधी ने वोटर चोरी नारे के बारे में बताया
वहीं इस जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि बिहार की जनता वोट चोरी नहीं होने देगी. बिहार एक क्रांतिकारी प्रदेश है. ‘वोट चोरी’ नारे का मतलब राहुल गांधी ने बताया और कहा कि वोट चोरी मतलब अधिकार की चोरी, आरक्षण की चोरी, रोजगार की चोरी, शिक्षा की चोरी, लोकतंत्र की चोरी और युवाओं के भविष्य की चोरी. कांग्रेस नेता ने कहा कि वोट चोरी हम नहीं होने देंगे.
