सितंबर-अक्तूबर में कांग्रेस कर सकती है गांधी मैदान में महारैली

प्रदेश कांग्रेस पार्टी इस साल सितंबर-अक्तूबर में गांधी मैदान में महारैली का आयोजन कर सकती है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 1:26 AM

पटना. प्रदेश कांग्रेस पार्टी इस साल सितंबर-अक्तूबर में गांधी मैदान में महारैली का आयोजन कर सकती है. आधिकारिक रूप से कांग्रेस अभी इसकी घोषणा नहीं कर रही, लेकिन अंदरखाने इसके लिए पृष्ठभूमि बनायी जा रही है. अगले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ अखिलेश प्रसाद सिंह महारैली का ताना-बाना बुनने में लगे हैं. चर्चा है कि इस उद्देश्य से वे पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल से बहुत मंत्रणा करेंगे. उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी का कार्यक्रम निर्धारित कराया जायेगा. प्रियंका गांधी को भी आमंत्रित किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है