बिहार में झोलटंगा बन चुकी है कांग्रेस: दिलीप

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर दौरे पर कहा कि राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस की दुर्दशा से परेशान हैं.

By RAKESH RANJAN | April 21, 2025 12:54 AM

पटना. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बक्सर दौरे पर कहा कि राहुल गांधी बिहार में कांग्रेस की दुर्दशा से परेशान हैं. पहले कन्हैया कुमार को भेजा, जो खुद पलायन कर गये. अब खरगे को तरकश का दूसरा तीर बनाकर मैदान में उतारा है, लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ने वाला.डॉ जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस पिछले 15 वर्षों से बिहार में बैकफुट पर है. वह राष्ट्रीय जनता दल की झोलटंगा पार्टी बन कर रह गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है