विस चुनाव में कांग्रेस का सफाया तय : श्रवण कुमार

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया तय है.

By RAKESH RANJAN | July 10, 2025 1:36 AM

संवाददाता, पटना ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों का सफाया तय है. मंत्री श्रवण कुमार ने यह बातें बुधवार को जदयू प्रदेश मुख्यालय में आयोजित जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहीं. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं का समाधान किया. इस अवसर पर विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी और प्रो नवीन आर्य चंद्रवंशी भी उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री श्रवण कुमार ने विपक्ष के दोहरे रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब किसी राज्य में इंडी गठबंधन की जीत होती है, तब उन्हें चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष नजर आता है. इसके साथ ही जैसे ही हार मिलती है, वहीं आयोग उन्हें पक्षपाती लगने लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है