कांग्रेस के कार्यकर्ता ऐसी कायराना हरकत से डरने वाले नहीं
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सूरज सिन्हा ने सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले को मंत्रियों, विधायकों एवं पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में हमला बोले जाने से लोकतंत्र की जननी में ही लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.
पटना. प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सूरज सिन्हा ने सदाकत आश्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमले को मंत्रियों, विधायकों एवं पुलिस की मौजूदगी में भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में हमला बोले जाने से लोकतंत्र की जननी में ही लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.श्री सिन्हा ने कहा कि पूरे बिहार में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सफलता से भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता बौखलाहट में आ चुके हैं और गुंडागर्दी पर उतर चुके हैं. सबसे दुखद बात यह है कि पुलिस की मौजूदगी में अराजकता फैलायी गयी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. इधर,पूर्व प्रवक्ता राजेश कुमार सिन्हा , वरिष्ठ नेता अजय कुमार एवं सुनील कुमार सिंह ने भाजपा की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं नेता ऐसी कायराना हरकत से डरने वाले नहीं है.आने वाले चुनाव में बिहार की जनता सत्ता पक्ष द्वारा इस तरह के हमले का मुहंतोड़ जवाब देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
