किलकारी के बच्चों की रचनाएं पाठ्यक्रम में होगा शामिल : मंत्री
विकास भवन स्थित मदन मोहन झा स्मृति सभागार में किलकारी के बच्चों की पुस्तकों के लोकार्पण पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने किलकारी के बच्चों के प्रयासों की सराहना की.
पटना. विकास भवन स्थित मदन मोहन झा स्मृति सभागार में किलकारी के बच्चों की पुस्तकों के लोकार्पण पर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने किलकारी के बच्चों के प्रयासों की सराहना की. कहा कि किलकारी ने बच्चों को जो अवसर दिया है, वह आने वाले समय में उन्हें समाज और राष्ट्र के लिए रचनात्मक योगदान करने की दिशा में प्रेरित करेगा. कहा कि इनकी रचनाओं को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जायेगा. इस दौरान बाल-संवाद कार्यक्रम भी हुआ. जिन पुस्तकों का लोकार्पण किया गया, उनमें भारत रत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद और राष्ट्रीय कवि रामधारी सिंह दिनकर के बचपन से जुड़े संस्मरण, जनकवि बाबा नागार्जुन का धुमक्कड़ी स्वभाव, प्रकृति व पर्यावरण के साथ बच्चों का आत्मीय रिश्ता व बाल लेखकों के अपने जीवन-संघर्ष और संवेदनशील अनुभव संजोये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
