मीठापुर-पुनपुन सड़क और मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर एप्रोच रोड व सर्विस रोड का तय समय पर पूरा करें निर्माण: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण और 2.1 किमी लंबी निर्माणाधीन सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण किया.

By DURGESH KUMAR | November 28, 2025 1:07 AM

– मुख्यमंत्री ने मीठापुर-महुली-पुनपुन सड़क और मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाईओवर को जोड़ने के लिए पहुंच पथ सहित सर्विस पथ का किया निरीक्षण संवाददाता, पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण और 2.1 किमी लंबी निर्माणाधीन सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड सड़क का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मीठापुर फ्लाइओवर, सिपारा गुमटी और बाइपास के पास निर्माणाधीन कार्य का मुआयना किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करने का निर्देश दिया. मीठापुर-महुली-पुनपुन पथ की कुल लंबाई 11.90 किमी है. इसमें 5.20 किमी एलिवेटेड (फोरलेन) सड़क और 6.70 किमी एटग्रेड (फोरलेन) सड़क शामिल है. इसमें भूपतिपुर से महुली एलिवेटेड रोड का निर्माण पूरा कर चालू कर दिया गया है. साथ ही महुली से पुनपुन एटग्रेड सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है. इसका उद्घाटन 16 जून, 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा किया जा चुका है. वर्तमान में फेज-2 के तहत सिपारा गुमटी पर रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण और सिपारा से मीठापुर एलिवेटेड 2.1 किमी सड़क का निर्माण हो रहा है. इसे अगस्त, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस फोरलेन पथ का निर्माण पूरा होने पर लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. शहर में जाम की समस्या से निजात मिलेगी. यह फोरलेन सड़क पुनपुन में पटना-गयाजी नेशनल हाइवे सड़क से जुड़ने के कारण पटना से गया जी आवागमन में लोगों को काफी सुविधा होगी. मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर को जोड़ने वाले एप्रोच रोड का निरीक्षण इसके बाद मुख्यमंत्री ने मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड और सर्विस रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्य की प्रगति और ताजा स्थिति के संबंध में अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली और साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. मीठापुर-चिरैयाटांड़-करबिगहिया फ्लाइओवर गौरतलब है कि मीठापुर फ्लाइओवर से चिरैयाटांड़ फ्लाइओवर (वाया करबिगहिया) को जोड़ने के लिए एप्रोच रोड और सर्विस रोड (दोनों तरफ) का निर्माण जारी है. इस सड़क की चौड़ाई 15.50 मीटर और लंबाई 1.73 किमी है. इसे जून, 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. इस फ्लाइओवर के बनने से करबिगहिया स्टेशन के पास जाम की समस्या समाप्त होगी. यह फ्लाइओवर आर ब्लॉक गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, मीठापुर गोलंबर करबिगहिया स्टेशन होते हुए कंकड़बाग इलाके से जुड़ेगा. साथ ही यह फ्लाइओवर मीठापुर गोलंबर से निर्माणाधीन नये महुली-मीठापुर फ्लाइओवर और मीठापुर गोलंबर से एनएच-31 न्यू बाइपास से भी जुड़ेगा. इस फ्लाइओवर के बन जाने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधा होगी. साथ ही पटना शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी आयेगी. ये रहे मौजूद इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ चंद्रशेखर सिंह, पथ निर्माण विभाग के सचिव डॉ संदीप कुमार आर पुदकलकट्टी, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, डीएम डॉ त्यागराजन एसएम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है