कल से 1. 67 लाख किसानों को फसल क्षति का मिलेगा मुआवजा
बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना में 17 फरवरी से 1 लाख 67 हजार 237 किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा.
– पहले फेज में 122.32 लाख रुपये का सीधे किसानों के खाते में किया जायेगा. संवाददाता, पटना बिहार राज्य सहकारी बैंक पटना में 17 फरवरी से 1 लाख 67 हजार 237 किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिलेगा. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार रबी 2022-23 मौसम में फसल क्षति के लिए सहायता राशि का भुगतान करेंगे. 122.32 लाख रुपये का भुगतान सीधे किसानों के खाते में किया जायेगा. वर्ष 2022-23 के लाभुक किसानों के द्वारा निबंधन के समय दिये गये आंकड़ों में त्रुटियां पाये जाने के कारण पूर्व में इनका भुगतान लंबित था. मंत्री के आदेश पर पुनः जांच कराकर सही लाभुकों का चयन किया गया है. 3 लाख किसानों के दावे का हो रहा सत्यापन इसके अतिरिक्त लगभग 3 लाख किसानों की सत्यापन प्रक्रिया अंतिम चरण में है. सत्यापन के बाद उनका भुगतान भी किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि इस राशि के भुगतान से सही किसानों को उनका हक मिलेगा. बताया कि बाढ़, सुखाड़ आदि से क्षतिग्रस्त हुई फसलों को लेकर किसानों को सहायता राशि दी जाती है. किसानों को अधिकतम 20,000 तक की सहायता राशि दी जा सकती है. 2018 में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के स्थान पर इसे आरंभ किया गया था. इसमें लाभुक किसानों को फसल बीमा योजना की तरह प्रीमियम या शुल्क भुगतान नहीं करना पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
