पर्व-त्योहारों में घर आना होगा आसान और सस्ता

बिहार सरकार की पहल से हजारों बिहारी प्रवासियों का यह सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि जेब का बोझ भी कम होगा.

By RAKESH RANJAN | September 6, 2025 1:20 AM

संवाददाता, पटना

बिहार सरकार की पहल से हजारों बिहारी प्रवासियों का यह सफर न सिर्फ आसान होगा, बल्कि जेब का बोझ भी कम होगा. बिहार सरकार ने इस बार प्रवासी बिहारी के घर वापसी का सफर आसान और सस्ता करने की बड़ी पहल की है. राज्य पथ परिवहन निगम ने पीपीपी मोड में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, झारखंड और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए विशेष बस सेवा शुरू करने का ऐलान किया है. इन बसों में यात्रियों को त्योहारी सीजन में किराये में 1100 रुपये तक की भारी छूट मिलेगी. भागलपुर–अंबाला रूट की एसी स्लीपर बस का किराया 3,603 रुपये है, लेकिन सरकार की ओर से 1,113 रुपये की छूट मिलने के बाद यात्रियों को सिर्फ 2,490 रुपये देने होंगे. नॉन-एसी बस में भी राहत मिलेगी, जहां 2,122 के किराये पर 632 रुपये की छूट देकर किराया घटाकर 1,490 रुपये कर दिया गया है. पटना–दिल्ली का सफर हुआ आसान : दिल्ली में रह रहे बिहारी अब अपने घर पर्व-त्योहार मनाने सस्ते किराये पर लौट सकेंगे. पटना से दिल्ली जाने वाली एसी बस का असली किराया ₹1,873 है, लेकिन यात्री सिर्फ 1,254 चुकायेंगे. नॉन-एसी बस के लिए भी राहत दी गयी है. 1,527 के किराये पर 394 रुपये की छूट देकर इसे 1,133 रुपये कर दिया गया है. वहीं, एसी स्लीपर बस में 919 रुपये की छूट मिलेगी .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है