चल रे सखी उड़ान भरें…. खुद बदलें और बदलाव करें

बिहार सरकार की ओर से राज्यभर में आयोजित महिला संवाद के दूसरे दिन शनिवार को राज्यभर में 1200 से अधिक ग्राम संगठनों में महिलाओं से संवाद किया गया.

By RAKESH RANJAN | April 20, 2025 1:33 AM

महिला संवाद : 1200 से अधिक ग्राम संगठनों में महिलाओं से किया गया संवाद संवाददाता, पटना बिहार सरकार की ओर से राज्यभर में आयोजित महिला संवाद के दूसरे दिन शनिवार को राज्यभर में 1200 से अधिक ग्राम संगठनों में महिलाओं से संवाद किया गया. इस दौरान महिलाओं ने खुलकर अपने गांव की और अपनी निजी समस्याएं बतायीं. किसी ने गांव में सड़क, तो किसी ने स्कूल की मांग की. महिलाओं ने मकान और शौचालय भी मांगा. वृद्धा पेंशन की राशि 400 से बढ़ाकर अधिक करने की मांग रखी. जहानाबाद के मखदुमपुर की महिला ने कहा कि वृद्धा पेंशन में उनको चार सौ रुपये ही मिलते हैं. इससे कुछ नहीं होता. इसे बढ़वा दीजिए. संवाद के दौरान कटिहार के बरारी गांव की महिला ने कहा कि उनके घर से रोड तक जाने के लिए सड़क नहीं है. आवास और शौचालय भी नहीं मिला है. पटना, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, किशनगंज समेत अधिकांश जिलों की महिलाओं ने रहने के लिए आवास की मांग की. महिलाओं की ये मांगें मौके पर ही कलमबंद की गयीं. उनके सुझाव दर्ज किये गये. उनकी मांगें और सुझाव जिले से मुख्यालय पटना जायेंगी. यहां उनकी डिमांड के अनुसार योजनाएं बनायी जायेंगी. बात होगी सपनों की अधिकारों की और बदलाव की… इधर, महिला संवाद के लिए गढ़े गये पंच लाइन और नारों को जारी कर दिया गया है. चल रे सखी उड़ान भरें… खुद बदलें और बदलाव करें… एक मंच जहां हर महिलाओं की बात सुनी जायेगी, बात होगी सपनों की अधिकारों की और बदलाव की… सरीखे नारे गढ़े गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है