कॉलेजों को मान्यता का काम अप्रैल से : शिक्षा मंत्री

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सुधार को लेकर नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन कॉउंसिल (नैक) का पोर्टल बंद किया गया है

By RAKESH RANJAN | March 12, 2025 12:48 AM

संवाददाता,पटना शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सुधार को लेकर नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिएशन कॉउंसिल (नैक) का पोर्टल बंद किया गया है. केंद्रीय स्तर पर अब नैक पोर्टल को अप्रैल में खोला जायेगा. इसके बाद कॉलेज को आवेदन करने और मान्यता देने की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तहत नैक एक स्वायत्त संस्था हैं. शिक्षा मंत्री मंगलवार को विधानसभा में बाजपट्टी के विधायक मुकेश कुमार यादव के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. शिक्षा मंत्री ने बताया कि अप्रैल से कॉलेजों का एक्रेडिएशन का काम शुरू होगा. एक्रेडिएशन के लिए कॉलेजों को एक से पांच लेवल तक रखा गया है. इसमें एक-चार तक के लेवल वाले कॉलेजों को एक्सीलेंस की श्रेणी में रखा जायेगा जबकि लेवल पांच प्राप्त करनेवाले कॉलेजों को अलग श्रेणी में रखा जायेगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा मई से बाइनरी रूप में आवेदन शुरू होगा. इसमें मान्यता प्राप्त वाले कॉलेजों और गैर मान्यता वाले कॉलेजों को अलग श्रेणी में रखा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है