CNG बसें, पिंक बसें और इंटरस्टेट कनेक्टिविटी, BSRTC का बड़ा प्लान

बिहार सरकार BSRTC के बेड़े में अधिक CNG और इलेक्ट्रिक बसें जोड़कर प्रदूषण मुक्त ट्रांसपोटेशन बढ़ाने की तैयारी कर रही है. फिलहाल 840 बसें चल रही हैं, जिनमें 266 CNG और 25 इलेक्ट्रिक शामिल हैं. 187 रूटों पर सेवा मिल रही है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 100 पिंक बसें चलाई जाएंगी, जिनमें सुरक्षा और सुविधा की आधुनिक सुविधायें होंगी.

By Nishant Kumar | December 1, 2025 7:58 PM

BSRTC: राज्य सरकार प्रदूषण कम करने और साफ–सुथरे परिवहन को बढ़ावा देने के लिए BSRTC के बेड़े में ज्यादा CNG बसें शामिल करने की तैयारी कर रही है. सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री श्रवण कुमार ने अधिकारियों को इस दिशा में जरूरी कदम उठाने को कहा.

कुल 840 बसे चल रही हैं 

मंत्री ने बताया कि अभी BSRTC खुद 646 बसें चला रहा है और 194 बसें PPP मॉडल पर चल रही हैं. यानी कुल 840 बसें चल रही हैं. इनमें 266 CNG बसें और 25 इलेक्ट्रिक बसें शामिल हैं. 593 डीजल बसों को भी आधुनिक तकनीक से लैस किया गया है. सरकार जरूरत के हिसाब से और पर्यावरण-अनुकूल बसें खरीदने पर विचार कर रही है. अंतिम फैसला समीक्षा के बाद लिया जाएगा.

187 रूटों पर नियमित बस सेवा

BSRTC की 187 रूटों पर नियमित बसें चल रही हैं. इसके अलावा अंतर-राज्यीय कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 14 बसें बिहार को झारखंड और यूपी से जोड़ती हैं. मुजफ्फरपुर–रांची और गया–वाराणसी रूट पर दो-दो बसें चलती हैं. गया–रांची रूट पर रोज 10 बसें चल रही हैं, जिससे यात्रियों को समय पर और आसान यात्रा मिलती है.

Also read: बिहार सरकार में भाजपा की बढ़ी हिस्सेदारी, गृह मंत्री के बाद अब स्पीकर की कुर्सी पर जमाया कब्जा!

महिलाओं के लिए 100 पिंक बसें

महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा के लिए BSRTC 100 पिंक बसें चला रहा है. इनमें 30 बसें पटना में, 20 मुजफ्फरपुर में, 15–15 गया और दरभंगा में तथा 10–10 बसें पूर्णिया और भागलपुर में चलेंगी. ये सभी बसें CNG पर चलती हैं और इनमें सैनिटरी पैड वेंडिंग मशीन, पैनिक बटन, CCTV, GPS, मोबाइल चार्जर, माइक–म्यूजिक सिस्टम और जरूरत पड़ने पर गर्भनिरोधक गोलियों की सुविधा भी उपलब्ध है.