मुख्यमंत्री ने मनेरशरीफ दरगाह में की चादरपोशी

मुख्यमंत्री ने मनेरशरीफ दरगाह में की चादरपोशी

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:16 AM

पटना . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मनेरशरीफ स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी रहमतुल्लाह अलैह के 756वें उर्स मुबारक के मौके पर बड़ी दरगाह स्थित उनकी मजार पर चादरपोशी की. साथ ही उन्होंने राज्य में सद्भाव, समृद्धि, अमन-चैन और खुशहाली कायम रहने की दुआएं मांगी. मनेरशरीफ खानकाह पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने खानकाह के गद्दीनशीं सैयद शाह तारिक सुहरवर्दी ऐनायतुल्लाह फिरदौसी से मुलाकात की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री को टोपी और रूमाल भेंटकर उनका अभिनंदन किया गया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने आस्तान-ए-हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना मखदूम शाह कमालुद्दीन अहमद यहया मनेरी की मजार पर चादरपोशी की एवं दुआएं मांगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है