नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में मनोज तिवारी और मैथिली ठाकुर करेंगे परफॉर्म, जानिये आम लोगों के लिए क्या है व्यवस्था
CM Nitish Kumar: नीतीश कुमार 20 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इसके लिये गांधी मैदान में समारोह की तैयारी भव्य तरीके से की जा रही है. खास बात यह है कि अलीनगर विधानसभा की विधायक मैथिली ठाकुर और सांसद मनोज तिवारी इस समारोह में परफॉर्म करेंगे.
CM Nitish Shapath Grahan: 20 नवंबर को नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गांधी मैदान इस भव्य आयोजन का गवाह बनेगा. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. खास बात यह है कि समारोह में सांसद मनोज तिवारी और अलीनगर विधानसभा की नई नवेली विधायक मैथिली ठाकुर के परफॉर्मेंस होंगे. जानकारी के अनुसार, लगभग दो घंटे उनका कार्यक्रम होगा.
11 बजे से शुरू होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस दौरान बीच-बीच में कलाकारों की तरफ से जट-जटिन, झिझिया, सामा-चकेवा के अलावा भी अन्य डांस परफॉर्म किये जायेंगे. जिसमें बिहार की संस्कृति की झलक दिखेगी. गांधी मैदान में सांस्कृतिक कार्यक्रम 11 बजे से शुरू होगा. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी आने वाले हैं. साथ ही केंद्रीय मंत्रियों के अलावा एनडीए के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. इस दौरान गांधी मैदान में लगभग डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
गांधी मैदान में बनाए जा रहे 3 खास मंच
गांधी मैदान में तीन मंच बनाया जा रहा है. इसमें मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित अन्य प्रमुख नेता रहेंगे. दूसरे मंच पर वीआईपी लोगों के बैठने के लिए इंतजाम किये जा रहे हैं. तीसरा मंच कलाकारों के लिए तैयार किया जा रहा है. गांधी मैदान के गेट नंबर एक से वीवीआईपी का प्रवेश होगा. मुख्य मंच के पीछे लोहे की बाड़ वाला बैरिकेडिंग किया गया है. समारोह को लेकर जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किये जा रहे हैं. गेट नंबर चार से वीआईपी का प्रवेश होगा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं.
गांधी मैदान में इस गेट से होगी आम लोगों की एंट्री
शपथ ग्रहण समारोह में आम लोगों की इंट्री गेट नंबर 10 के अलावा कुछ अन्य गेट से भी होगा. सभी गेटों पर मेटल डिटेक्टर लगा रहेगा. जहां पूरी तरह से जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों को अंदर जाने की अनुमति मिलेगी. मैदान में ही पीने के पानी के लिए वाटर एटीएम, पानी टैंकर की व्यवस्था की जा रही है. अधिकारियों की टीम मैदान में पहुंचकर मंच निर्माण, सुरक्षा व्यवस्था, लोगों के बैठने की व्यवस्था से लेकर वीवीआईपी रूट प्लान तक सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा कर प्लान तैयार कर रहे हैं.
