CM Nitish Meeting: नई सरकार बनने के बाद पीएम मोदी के साथ CM नीतीश की पहली बैठक आज, विशेष आर्थिक पैकेज की मांग

CM Nitish Meeting: दिल्ली में आज प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एनडीए मुख्यमंत्रियों की बैठक होगी. जिसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार और दोनों डिप्टी सीएम हिस्सा लेंगे. बिहार की योजनाओं और विशेष पैकेज को लेकर चर्चा होगी. सम्राट चौधरी विकास से जुड़ा प्रेजेंटेशन देंगे और केंद्र से आर्थिक मदद की मांग करेंगे. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 25, 2025 10:42 AM

CM Nitish Meeting: आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की अहम बैठक आयोजित की गई है. इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए नीतीश कुमार की बातों और मांगों पर विशेष ध्यान रहेगा.

डिप्टी सीएम देंगे विकास पर प्रेजेंटेशन

बैठक के दौरान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार की योजनाओं और आवश्यकताओं पर केंद्रित एक प्रेजेंटेशन देंगे. वे ‘जल जीवन हरियाली’ योजना के रोडमैप के साथ-साथ केंद्र सरकार से बिहार के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग भी प्रस्तुत करेंगे.

नई सरकार के साथ सीएम नीतीश की पहली आधिकारिक बैठक

यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच नई सरकार बनने के बाद पहली आधिकारिक बातचीत है. इसमें बिहार की पुरानी और नई योजनाओं के लिए केंद्र से समर्थन की बात प्रमुख रूप से उठेगी.

शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मिले थे केंद्रीय रेल मंत्री 

उल्लेखनीय है कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है. एनडीए किसी हाल में बिहार की सत्ता में बनी रहना चाहती है. इसे लेकर एनडीए के सभी घटक दल अभी से ही चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं. शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की थी. केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद थे.

ALSO READ: Bihar New Expressway: बिहार को मिली नई उड़ान, इस एक्सप्रेस-वे पर हवा से बातें करेंगी गाड़ियां