सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची कैमूर, विकास योजनाओं का ले रहे जायजा

Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज कैमूर पहुंची हुई है. CM नीतीश कुमार के स्वागत के लिए भगवानपुर प्रखंड का पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव के साथ-साथ भभुआ शहर को पूरी तरह से सजाया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | January 29, 2023 2:20 PM

कैमूर. (Samadhan Yatra) बिहार के सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा जारी है. सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा आज कैमूर पहुंची हुई है. सीएम नीतीश कुमार कैमूर के भगवानपुर प्रखंड के पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव में विकास योजनाओं का जायजा ले रहे है. इस दौरान उन्होंने आम लोगों से बातचीत भी कर रहे है. सीएम नीतीश कुमार महिलाओं से उनकी समस्याएं भी पूछ रहे है. सीएम नीतीश कुमार ने पढ़ौती पंचायत के वार्ड नंबर सात में एक पुस्तकालय का उद्घाटन किया. इसके बाद सीएम इसी पंचायत के कोचाड़ी गांव पहुंचे, जहां पर विभिन्न लाभकारी योजनाओं से संबंधित सामग्री/किट और प्रमाण पत्र का वितरण कर रहे है.


बुनकरों के कामों को भी देखेंगे सीएम नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार कोचाड़ी गांव में लाभुकों से संवाद कर रहे है. अब थोड़ी देर में स्थानीय बुनकरों के कामों को भी देखेंगे.CM नीतीश कुमार के स्वागत के लिए भगवानपुर प्रखंड का पढ़ौती व कोचाढ़ी गांव के साथ-साथ भभुआ शहर पूरी तरह सज धज कर तैयार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पढ़ौती और कोचाड़ी गांव में समाधान यात्रा के बाद जिला समाहरणालय में समीक्षा बैठक व लिच्छवी भवन में जीवीका दीदी के साथ संवाद करेंगे.

Also Read: बिहार के शेखपुरा में खूनी संघर्ष, पुराने विवाद को लेकर जमकर की गयी फायरिंग, अब तक तीन लोगों की मौत
साइकिल योजना से बिहार की स्थिति बदली

कैमूर में पत्रकारों से बात करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अभी गठबंधन को लेकर किसी से कोई बात नहीं हुई है. हम विपक्ष की एकता चाहते है. तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने निमंत्रण भेजा है. हमारे पार्टी के अध्यक्ष हैदराबाद जाएंगे. कांग्रेस से बात नहीं हुई है. उनका कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनसे बात करेंगे. इसके बाद सीएम ने लिच्छवी भवन में जीविका दीदियों से बात की. सीएम ने कहा की जीविका दीदियों का नाम लेना आज कितना अच्छा लगता है. सीएम ने कहा कि छात्राओं की पढ़ाई के लिए हर सुविधा दिया. मैं चाहता हूं कि महिलाएं ज्यादा से ज्यादा शिक्षित हो. अगर पति-पत्नी शिक्षित रहेंगे तो अपने आप समाज में सुधार होने लगेगा. सीएम ने कहा कि मैं साइकिल योजना से बिहार की स्थिति बहुत ही बदली है.

Next Article

Exit mobile version