CM Nitish Kumar: फोर लेन रोड से जुड़ेगा बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, सीएम बोले- ‘तेजी से करें रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण…’
CM Nitish Kumar: बख्तियारपुर में निर्माण हो रहा इंजीनियरिंग कॉलेज फोर लेन रोड से जुड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को बख्तियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बन रहे रेलवे ओवरब्रिज और प्रशासनिक भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जल्द ही काम पूरा करने के आदेश दिए.
CM Nitish Kumar: ‘एनएच- 30 और एसएच- 106 को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करें. इसका निर्माण कार्य पूरा होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों और प्रोफेसर्स के साथ-साथ आमलोगों को भी आने-जाने में काफी सुविधा होगी.’ यह आदेश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को दिए. दरअसल, सीएम नीतीश शनिवार को बख्तियारपुर पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा, इस योजना के पूरा होने से बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज का 4 लेन सड़क से सीधा संपर्क होगा और बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज तक आना-जाना आसान हो जाएगा.
सीएम नीतीश ने किया निरीक्षण
बख्तियारपुर में सीएम नीतीश ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि 2 लेन आरओबी का निर्माण कार्य डेढ़ महीने में पूरा हो जायेगा. मुख्यमंत्री ने बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में बनाये जाने वाले प्रशासनिक भवन के निर्माण कार्य का भी जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया.
5 एकड़ की जमीन पर बन रहा कॉलेज
मालूम हो सात निश्चय कार्यक्रम को लेकर पटना जिला में स्थापित और संचालित बख्तियारपुर इंजीनियरिंग कॉलेज, बख्तियारपुर के 5 एकड़ जमीन पर अतिरिक्त प्रशासनिक सह अकादमिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल, ऑडिटोरियम का निर्माण, परिसर विकास, फुटबॉल मैदान का विकास, फर्निचर और चाहरदीवारी का निर्माण किया जा रहा है. भवन के निर्माण से छात्रों के लिये न सिर्फ जरूरत के अनुसार क्लासरूम और अन्य टीचिंग रूम की सुविधा मिलेगी बल्कि यह भवन कॉलेज के लिये अतिरिक्त प्रशासनिक इकाई के रूप में भी काम करेगा.
मिलेंगी ये सभी सुविधाएं
आवश्यकता के अनुसार एडिशनल गर्ल्स हॉस्टल के निर्माण से छात्राओं के लिये भी आवासन और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह भवन उपयुक्त होगा. इसके अलावा ऑडिटोरियम और कैम्पस प्ले ग्राउंड के निर्माण से छात्रों के खेल-कूद और सम्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास में यह लाभदायक सिद्ध होगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के परिसर में प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम और इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स के निर्माण कार्य का जायजा लिया और तेजी से निर्माण कार्य पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिए.
10 जनवरी को शुरू हुआ था निर्माण
पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी, पटना की स्थापना 18 मार्च 2018 को हुई थी. पटना और नालंदा जिला के सभी कॉलेज (पटना यूनिवर्सिटी से जुड़े सभी कॉलेजों को छोड़कर) पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के अधिकार क्षेत्र में आते हैं. पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी का 25 घटक कॉलेजों, 2 सरकारी कॉलेजों, 3 अल्पसंख्यक कॉलेजों और कई संबद्ध कॉलेजों पर नियंत्रण है. 10 जनवरी 2025 को 219.2 करोड़ रूपये की लागत से पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन, शैक्षणिक भवन ऑडिटोरियम और इनडोर गेम्स, कॉम्पलेक्स का निर्माण कार्य शुरू किया गया था.
Also Read: Bihar Weather Today: बिहार में गर्मी-उमस का कहर जारी, जानें कब से बदलेगा मौसम का मिजाज
