सीएम ने सस्ती बिजली के वादे को लगातार निभाया

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता से किये गये निर्बाध,गुणवत्ता पूर्ण एवं सस्ती बिजली के वादे को लगातार निभाया जा रहा है.

By RAKESH RANJAN | April 26, 2025 1:15 AM

संवाददाता, पटना

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जनता से किये गये निर्बाध,गुणवत्ता पूर्ण एवं सस्ती बिजली के वादे को लगातार निभाया जा रहा है. बिजली के उत्पादन, संचरण एवं वितरण में बढ़ती लागत के कारण निर्धारित विद्युत दर काफी अधिक होता है, जिसमें से अधिकांश हिस्से को राज्य सरकार द्वारा अनुदान के रूप में वहन कर लिए जाने से उपभोक्ताओं को बहुत सस्ते दर पर बिजली मुहैया करायी जा रही है. अतः मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी सोच का जीवंत प्रमाण है. इस योजना से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के करोड़ों उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है