विश्व पर्यावरण दिवस पर आज सीएम और डिप्टी सीएम वेबिनार को करेंगे संबोधित

विश्व पर्यावरण दिवस पर आज सीएम और डिप्टी सीएम वेबिनार को करेंगे संबोधित

By Prabhat Khabar News Desk | June 5, 2020 12:43 AM

पटना : राज्य में शुक्रवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आयोजित वेबिनार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी करीब 11:30 बजे से संबोधित करेंगे. इसका आयोजन संवाद में किया गया है.

साथ ही दिल्ली से केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के पूर्व सचिव सीके मिश्रा और टेरी के डीजी डॉ अजय माथुर संबोधित करेंगे. इस दौरान पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारी मौजूद रहेंगे.

यह कार्यक्रम करीब करीब डेढ़ बजे तक चलेगा. वेबिनार इसका विषय ‘कोरोना- मानव जाति के लिए प्रकृति का संदेश’ है. इसे ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब पर देखा जा सकेगा.