पटना जिले में सरकारी व निजी स्कूलों में आज से वर्ग आठ तक की पढ़ाई 26 दिसंबर तक रहेगी बंद

पटना जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार से वर्ग आठ तक की पढ़ाई 26 दिसंबर तक बंद रहेगी

By PRAMOD JHA | December 23, 2025 6:31 PM

संवाददाता, पटना पटना जिले में अत्यधिक ठंड पड़ने के कारण सरकारी व निजी स्कूलों में बुधवार से वर्ग आठ तक की पढ़ाई 26 दिसंबर तक बंद रहेगी. वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक होगी. इस संबंध में डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मंगलवार को आदेश जारी किया है. डीएम ने कहा कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसलिए वर्ग आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगायी गयी है. वर्ग आठ से ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक संचालित होंगी. प्री-स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे. प्री-बोर्ड व बोर्ड की परीक्षा के लिए संचालित किये जानेवाले विशेष कक्षाओं व परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है