दो पक्षों में भिड़ंत, युवक की पीट पीट कर हत्या, कई लोग जख्मी
patna news: फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के साकेत बिहार में सोमवार की देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. हरनी चक और पीएंडटी कॉलोनी के दो गुटों में लाठी-डंडे और पत्थर चले.
फुलवारीशरीफ. थाना क्षेत्र के साकेत बिहार में सोमवार की देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया. हरनी चक और पीएंडटी कॉलोनी के दो गुटों में लाठी-डंडे और पत्थर चले. इस हिंसक घटना में मृणाल आनंद नामक युवक की मौत हो गयी जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
घटना की जानकारी मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. देर रात बड़ी संख्या में लोग फुलवारीशरीफ थाना पहुंचे थे. हालांकि थाना पुलिस वाले इस मामले को हल्के में ले रहे थे और मामूली मारपीट का मामला समझ रहे थे लेकिन जैसे ही पुलिस को पता चला की मारपीट में घायल में मृणाल आनंद की मौत हो गयी तो पुलिस के हाथ-पांव फूल गये. सूत्रों के अनुसार रात करीब 11 बजे पीएंडटी कॉलोनी के मृणाल आनंद, राहुल कुमार और दिनेश मुंशी एक लड़के से सामान लाने को कहा. जब उसने लाने से इंकार किया तो तीनों दोस्तों ने उसकी पिटाई कर दी. मारपीट के बाद वह लड़का हरनी चक पहुंचा और वहां के लोगों को बताया कि कॉलोनी के दबंगों ने उसके साथ शराब के नशे में मारपीट की है. इसके बाद हरनी चक से 20-25 लोग लाठी-डंडा और पत्थर लेकर पीएंडटी कॉलोनी पहुंच गये. जहां दोनों पक्षों के बीच जमकर पत्थरबाजी और मारपीट हुई. इस दौरान मृणाल आनंद और राहुल कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मृणाल के सिर पर गहरी चोट लगी. दोनों को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां मृणाल आनंद की मौत हो गयी. मृतक मृणाल आनंद शादीशुदा था और उनके दो बच्चे हैं. वह प्रॉपर्टी डीलर (जमीन खरीद-बिक्री) का काम करते थे. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव फैल गया. थानाध्यक्ष मोहम्मद गुलाम शाहाबाज आलम ने बताया कि इस मामले में मृतक मृणाल आनंद के पिता विजय कुमार के बयान पर एफआइआर दर्ज कर ली गयी है. फुलवारीशरीफ थाना में सावन कुमार, सोनू कुमार और विक्की कुमार को नामजद करते हुए 15 से 17 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज हुआ है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या में शामिल सभी आरोपियों की पहचान कर ली गयी है और जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
