नगालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग हुआ रौशन, लोजपा (रा.) ने एक सीट पर दर्ज की जीत

चिराग की पार्टी लोजपा (रा) के उम्मीदवार सुखतो ए. सेमा ने एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 850 वोट से हराया है. पुघोबोटो सीट से चुना लड़ रहे सुखतो ए. सेमा ने 7808 वोट हासिल किया. तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 6958 वोट मिला.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 2, 2023 3:31 PM

नगालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने इतिहास रच दिया है. यहां चिराग पासवान ने बिहार से बाहर चुनाव लड़कर लोजपा (रा) को जीत दिलाने का अपना सपना पूरा कर लिया है. नागालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग की पार्टी लोजपा (रा) ने एक सीट पर जीत हासिल कर ली है. चिराग की पार्टी के उम्मीदवार सुखतो ए. सेमा ने पुघोबोटो सीट से जीत हासिल की है. इस जीत के साथ ही लोजपा (रा) का खाता खुल गया है.

850 वोटों से जीते चिराग के उम्मीदवार

चिराग की पार्टी के उम्मीदवार सुखतो ए. सेमा ने एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 850 वोट से हराया है. पुघोबोटो सीट से चुना लड़ रहे सुखतो ए. सेमा ने 7808 वोट हासिल किया. तो वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी एनडीपीपी के वाई. विखेहो स्वू को 6958 वोट मिला. इस तरह चिराग की पार्टी ने पुघोबोटो में 850 वोटों के अंतर से जीत हासिल की है. चिराग पासवान की पार्टी नागालैंड विधानसभा चुनाव के मैदान में पहली बार उतरी और जीत भी हासिल कर ली है.

बिहार के तीन दलों ने उतारे थे उम्मीदवार

नागालैंड विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) ने 19 उम्मदीवार मैदान में उतारे थे. इनमें से कई उम्मीदवारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. एक सीट पर चिराग की पार्टी को जीत मिली तो वहीं एक अन्य सीट पर अभी आगे चल रही है. लोजपा (रामविलास) के अलावा बिहार की दो सबसे बड़ी पार्टी राजद और जदयू ने भी नागालैंड विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार उतारा था. हालांकि, जदयू ने एक सीट जीत ली है, लेकिन राजद को यहां कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Also Read: Video : साइकिल से बिहार विधानसभा पहुंचे मंत्री तेजप्रताप यादव, बोले- पर्यावरण बचाना है, तो साइकिल चलाना है

Next Article

Exit mobile version