‘मैं बिहार जरूर आऊंगा…’ सीएम नीतीश से चिराग पासवान ने क्या की बातचीत? लोजपा नेताओं ने दिए ये संकेत…
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात सोमवार को की. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बिहार में अपनी सक्रियता बढ़ाने के संकेत दिए. लोजपा के नेताओं ने भी बिहार के विकास पर चिराग के अधिक फोकस की बात कही.
बिहार में इससाल विधानसभा चुनाव होना है. एनडीए की दलें भी अपनी-अपनी तैयारी में जुट चुकी है. चिराग पासवान पर इसबार भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. केंद्र सरकार में मंत्री बने चिराग ने अब ऐलान किया है कि वो बिहार की राजनीति में ही दिलचस्पी रखते हैं. उनके इस बयान के बाद कई कयास लगाए जाने लगे. इस बीच सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से चिराग पासवान ने मुलाकात की है.
मैं बिहार आना चाहता हूं और जरूर आऊंगा- बोले चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने सियासी भविष्य को लेकर सोमवार को पटना में बड़ा बयान दिया. चिराग ने कहा कि मैं बिहार आना चाहता हूं और जरूर आऊंगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करके आशीर्वाद लिया है. इससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ा है. बायर्स मीट में शामिल होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि मैं बिहारी पहले हूं. राजनीति में, मैं बिहार और बिहारियों के लिए आया हूं. राज्य में डबल इंजन अच्छा काम कर रही है.
ALSO READ: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति का बिहार से जुड़ा तार, यहां एक्टिव हुई पुलिस…
आज पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी से मुलाकात कर बिहार के विकास हेतु विस्तृत चर्चाएं की। pic.twitter.com/EBpgKMgQWz
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) May 19, 2025
सीएम नीतीश कुमार से मिले
इसके पहले केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रा) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात की. दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक बातचीत हुई. उसके बाद चिराग ने पत्रकारों से कहा कि मुख्यमंत्री का स्नेह मुझे मिला है. उनका स्नेह मेरे विश्वास को बढ़ाता है. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी और लोजपा (रा) सांसद अरुण भारती मौजूद थे.
बिहार में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें 20 से अधिक देशों से 70 से ज्यादा खरीदार पहुंचे हैं। इसका उद्देश्य हमारे राज्य के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को अंतरराष्ट्रीय बाजार से जोड़ना है। मैंने मुख्यमंत्री जी को इस कार्यक्रम की जानकारी दी, और उन्होंने न केवल शुभकामनाएं… pic.twitter.com/nzJnOZJLkj
— Lok Janshakti Party (Ramvilas) (@LJP4India) May 19, 2025
सांसद अरुण भारती बोले
सांसद अरुण भारती ने कहा कि केंद्रीय मंत्री चिराग बिहार के विकास को लेकर तत्पर हैं, इन्हीं मुद्दों पर मुख्यमंत्री से मिलकर बातें कीं. मुख्यमंत्री फेस और नेतृत्व के सवाल को जमुई सांसद ने टाल दिया.
तूफ़ानों से लड़कर हमने बिहार संवारा है,
— Arun Bharti (@ArunBhartiLJP) May 19, 2025
अब तुम्हारे हाथों में भविष्य हमारा है। pic.twitter.com/aXOvGNQw3T
विजय शाह मेरी पार्टी में होते तो उन्हें हमेशा के लिए निष्कासित कर देताः चिराग बोले
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान की चिराग पासवान ने निंदा की. उन्होंने कहा कि यदि विजय शाह मेरी पार्टी में होते तो उन्हें हमेशा के लिए निष्कासित कर देता. उन्होंने कहा कि हमें अपने सैन्यकर्मियों पर गर्व है. जो कोई भी उनकी तुलना आतंकवादियों से करता है, वह निंदा का पात्र है. बता दें कि एमपी के मंत्री विजय शाह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में मीडिया को जानकारी देने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिए थे.
