पारस को मंत्री बनाने की चर्चा के बीच चिराग ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कैबिनेट विस्तार को लेकर किया ये आग्रह

बिहार में सियासी गरमी चरम पर है. लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बड़ी टूट के बाद अब पार्टी दो खेमें में बंट चुकी है. एक तरफ चिराग खेमा तो दूसरी तरफ उनसे बगावत कर चाचा पशुपति पारस का खेमा लोजपा पर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार अपना कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. जिसमें एनडीए के साथी दलों को भी हिस्सेदारी दी जाने की चर्चा है. चिराग पासवान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लोजपा में पशुपति पारस के कद का जिक्र किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2021 7:36 AM

बिहार में सियासी गरमी चरम पर है. लोक जनशक्ति पार्टी में हुई बड़ी टूट के बाद अब पार्टी दो खेमें में बंट चुकी है. एक तरफ चिराग खेमा तो दूसरी तरफ उनसे बगावत कर चाचा पशुपति पारस का खेमा लोजपा पर अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ रहा है. इस बीच केंद्र सरकार अपना कैबिनेट विस्तार करने जा रही है. जिसमें एनडीए के साथी दलों को भी हिस्सेदारी दी जाने की चर्चा है. चिराग पासवान ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर लोजपा में पशुपति पारस के कद का जिक्र किया है.

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसकी जानकारी उन्होंने बिहार में आशीर्वाद यात्रा शुरू करने के दौरान अपने पटना आवास पर प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कही. चिराग ने केंद्र में मोदी कैबिनेट विस्तार के बारे में जिक्र किया. उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर महत्वाकांक्षी होने का आरोप लगाया. पारस के मंत्री बनने की संभावना के सवाल पर उन्होंने ये बात कही.

चिराग ने कहा कि मैं दिल से चाहता हूं कि उनकी महत्वाकांक्षा पूरी हो. क्योंकि इसके लिए चाचा पारस ने बहुत बड़ा कदम उठाया है और महत्वाकांक्षा पूरी करने परिवार को तोड़ा है. मेरे पिता की मौत के बाद उनके पीठ पर खंजर घोंपा है.चिराग ने कहा कि मीडिया के कई चैनल पर देख रहा हूं कि चाचा पारस को लोजपा के कोटे से मंत्री बनाया जाएगा, जो कि संभव नहीं है.

Also Read: बिहार में जल्द गिरेगी सरकार, अंदर ही अंदर चल रही तैयारी! तेजस्वी के बाद अब चिराग ने किया दावा

चिराग ने कहा कि लोकजनशक्ति पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने पहले ही चाचा पारस को उनके चार सांसदों के साथ पार्टी से निष्कासित कर दिया है. जिसकी जानकारी चुनाव आयोग को भी दे दी गइ है. इसलिए लोजपा कोटे से ये संभव नहीं है. चिराग ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखा है और जानकारी दी है कि 5 सांसदों का पार्टी से कोई संबंध नही है. चिराग ने कहा कि पीएम किसे मंत्री बनाते हैं वो उनका अधिकार क्षेत्र है लेकिन लोजपा के नाम से इन्हें मंत्री नहीं बनाया जाए, उन्होंने पीएम मोदी से यह आग्रह किया है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version