स्कूलों में मनाया गया बाल विवाह मुक्त भारत

सरकारी स्कूलों में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत, प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ.

By ANURAG PRADHAN | November 27, 2025 8:20 PM

पटना. सरकारी स्कूलों में गुरुवार को बाल विवाह मुक्त भारत, प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. इसके तहत पटना कॉलेजिएट स्कूल और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल बांकीपुर में बच्चों को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी गयी. पटना कॉलेजिएट स्कूल में यूथ एवं इको क्लब फॉर मिशन लाइफ द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत, प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बाल विवाह नहीं करने की प्रतिज्ञा ली. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य अफजल सआदत हुसैन ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 27 नवंबर 2024 को भारत सरकार द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत कार्यक्रम का आरंभ किया गया है. बाल विवाह एक सामाजिक अभिशाप है. इसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है. बच्चों के शोषण में बाल विवाह की महत्वपूर्ण भूमिका है बाल विवाह मुक्त भारत बनाने के लिए जागरूकता फैलाना, कानून का पालन सूचित करना. इसमें सबकी जवाब देही को सुनिश्चित करना तथा विवाह का पंजीकरण कराना अनिवार्य है. कार्यक्रम में शिक्षक और बच्चे भी शामिल हुए. वहीं, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में भी बाल विवाह मुक्त भारत, प्रतिज्ञा दिवस कार्यक्रम आयोजित हुआ. विद्यालय के नोडल शिक्षक मुरली धर शुक्ला ने छात्राओं को बाल विवाह के खिलाफ शपथ दिलायी. मौके पर विद्यालय की प्राचार्य किरण कुमारी, शिक्षक श्वेता, कविता कुमारी, सृष्टि सुमन, जयप्रभा कुमारी, संध्या कुमारी सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है