मुख्य सचिव ने महिला संवाद में लिया भाग

मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शनिवार को गया जिले के चंदौती प्रखंड के रसलपुर पंचायत के डुमरी गांव में महिला संवाद में भाग लिया.

By RAKESH RANJAN | April 20, 2025 1:57 AM

पटना. मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने शनिवार को गया जिले के चंदौती प्रखंड के रसलपुर पंचायत के डुमरी गांव में महिला संवाद में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों की सही देखभाल करते हुए उन्हें शिक्षा ग्रहण के लिए अवश्य प्रेरित करें. क्योंकि समाज, राज्य तथा देश के मजबूत निर्माण हेतु शिक्षा अतिआवश्यक है. इस दौरान मुख्यमंत्री महिला उद्यमी, बालिका साइकिल , बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के बारे में महिलाओं ने अपने अनुभव साझा किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है