चिराग के दावत–ए–इफ्तार में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साेमवार को शहीद पीर अली मार्ग स्थित लोजपा कार्यालय में आयोजित दावत–ए–इफ्तार में शामिल हुए.
संवाददाता,पटना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार साेमवार को शहीद पीर अली मार्ग स्थित लोजपा कार्यालय में आयोजित दावत–ए–इफ्तार में शामिल हुए. दावत–ए–इफ्तार का आयोजन लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान की ओर से किया गया. मुख्यमंत्री को चिराग पासवान ने साफा भेंटकर अभिनंदन किया. इफ्तार के बाद रोजे की नमाज अदा की गयी, जिसमें दावत–ए–इफ्तार में शरीक मुख्यमंत्री सहित सभी रोजेदारों ने प्रदेश, समाज और देश में अमन–चैन, शांति एवं भाईचारा का माहौल कायम रहने की दुआ मांगी. ये रहे मौजूद: इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डाॅ प्रेम कुमार, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, लघु जल संसाधन मंत्री संतोष कुमार सुमन, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी सहित बड़ी संख्या में रोजेदार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
