अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगें चंद्रशेखर: अनिल

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर अभद्र टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं.

By RAKESH RANJAN | April 21, 2025 11:47 PM

पटना . हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विधायक डॉ अनिल कुमार ने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी पर अभद्र टिप्पणी कर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं. कहा कि श्री मांझी पर दिये गये बयान के लिए उनको सार्वजनिक माफी मांगनी पड़ेगी, नहीं तो वे आगे की कार्रवाई करेंगे. वे सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. डॉ कुमार ने बताया कि 11 मई को बिहार प्रदेश कार्यसमिति की बैठक होगी. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी प्रत्येक पंचायत से पांच कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी. वे पार्टी उम्मीदवारों के साथ-साथ एनडीए के प्रत्याशियों के लिए काम करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है