Chandan Mishra Murder Case: कौन है निशु खान, जिसके आवास पर रची गई चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश?

Chandan Mishra Murder Case: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुख्य आरोपी समेत 4 को हिरासत में ले लिया. यह भी बताया गया कि, निशु खान के आवास पर हत्या की साजिश रची गई. ऐसे में निशु खान कौन है, यह हर कोई जानना चाह रहा है.

By Preeti Dayal | July 20, 2025 3:54 PM

Chandan Mishra Murder Case: बक्सर के गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ ‘बादशाह’ समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया गया. इन आरोपियों में निशु खान भी शामिल है, जिसके बारे में बताया गया कि, चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश इन्हीं के आवास पर रची गई थी. इस बीच हर कोई जानना चाह रहा कि, निशु खान आखिर है कौन?

समनपुरा का रहने वाला है निशु खान

जानकारी के मुताबिक, निशु खान समनपुरा का रहने वाला है. निशु खान को समाजसेवी के तौर पर बताया गया. लेकिन, निशु खान का नाम अपराध की दुनिया में भी शामिल है. इतना ही नहीं, निशु खान, तौसीफ बादशाह का ममेरा भाई बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो, निशु लकवाग्रस्त है और वह पहले गोली लगने से घायल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, निशु ने अपने घर में मुख्य शूटर तौसीफ बादशाह और अन्य शूटरों को हत्या से पहले पनाह दी थी.

अस्पताल की रेकी शूटरों ने की

यह भी बताया जा रहा है कि, हत्या की साजिश निशु के समनपुरा स्थित घर पर रची गई जहां शूटरों ने अस्पताल की रेकी की. इसके अलावा आरोपियों को निशु की ओर से लॉजिस्टिक सपोर्ट देने की भी बात की जा रही है. इस तरह से पुलिस की ओर से बड़ा खुलासा चंदन हत्याकांड में आज किया गया है.

कोलकाता पुलिस ने किया सहयोग

बता दें कि, घटना में कार्रवाई को लेकर कोलकाता पुलिस और कोलकाता STF का अत्यंत सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ. कोलकाता पुलिस द्वारा एक टीम का गठन भी किया गया , जिसने पटना पुलिस को लगातार सक्रिय सहयोग प्रदान किया. इस तरह से बड़ी कार्रवाई चंदन मिश्रा हत्याकांड में की गई.

अस्पताल में हुई थी हत्या

बता दें, चंदन मिश्रा 3 जुलाई को पेरोल पर बाहर आया था और 18 जुलाई तक उसे दोबारा जेल लौटना था. लेकिन, 17 जुलाई को अस्पताल में दिनदहाड़े उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस आरा, बक्सर, गया और झारखंड के कई हिस्सों में लगातार छापेमारी कर रही थी. जिसके बाद 4 आरोपियों को हिसरात में लेने की पुष्टि पटना पुलिस की ओर से की गई.

Also Read: Bihar Sports Complex: इस जिले में बनेगा शानदार स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस, मिलेंगी ये व्यवस्थाएं