पटना में दिनदहाड़े घर में घुस आये दो चेन स्नेचर, सोने के हार और पिस्टल के साथ हुए गिरफ्तार

बेखौफ अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. सरे राह छोड़िये अपराधी अब घर में घुस कर चेन स्नेचिंग करने लगे हैं. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार लिया है. मामला पटना के अगमकुआं का है. अपने अपार्टमेंट से पूजा करने जा रही महिला का बदमाशों ने पीछा किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2023 6:25 PM

पटना. बेखौफ अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. सरे राह छोड़िये अपराधी अब घर में घुस कर चेन स्नेचिंग करने लगे हैं. हालांकि पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराधियों को गिरफ्तार लिया है. मामला पटना के अगमकुआं का है. अपने अपार्टमेंट से पूजा करने जा रही महिला का बदमाशों ने पीछा किया. तभी महिला का पूजा का कुछ सामान घर में छूट गया. महिला जैसे घर में प्रवेश की, तभी पीछा कर रहे बदमाश भी घुस गये और पिस्टल तान कर गले की चेन छिनने लगे. इस दौरान संयोग से हो हल्ला होने पर वहां से गुजर रही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया.

लोडेड पिस्टल बरामद

घटना के संबंध में एसएससी राजीव मिश्रा ने बताया कि दोनों दो स्नेचरो के पास से छिनतई के दो चेन, एक स्कूटी और एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है. पुलिस दोनों अपराधियों से पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश हथियार से लैस थे. पीड़ित महिला वंदना सिंह ने कहा कि पूजा करने निकल रही थी. उसी समय अपराधी पीछा करने लगे. तभी पूजा का छूटे सामान को अपने घर से लेने गई. सभी अपराधी भी साथ-साथ घर में प्रवेश कर गये. बदमाशों ने पिस्टल तान दिया. तभी पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गई. दोनों अपराधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया.

पटना मॉर्निंग वॉक और पार्कों पर की गई पुलिस की तैनाती

एसएसपी ने कहा कि अब तक पूछताछ के दौरान छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले तीन से चार गिरोह का खुलासा हुआ है. गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है है. एससी राजीव मिश्रा ने बताया कि सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक वाले स्थल, पार्क और पार्कों के आसपास मौजूद संवेदनशील स्थलों पर अलग से एक टीम की तैनाती की गई है. इस टीम को यह जिम्मेवारी दी गई है पार्कों और संवेदनशील स्थलों के आसपास सुबह-सुबह पेट्रोलिंग कर ऐसे अपराधियों पर नकेल कसने का काम करें. साथ ही पार्क के आसपास सादी वर्दी में भी जवानों की प्रतिनियुक्ति के आदेश जारी किये गये है.

Next Article

Exit mobile version