चेन स्नैचिंग गिरोह का पर्दाफाश चार अपराधी िकये गये गिरफ्तार

patna news: बिहटा. पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से गली अवस्था में एक सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 24, 2025 12:27 AM

बिहटा. पुलिस ने चेन स्नैचिंग करने वाले चार शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से गली अवस्था में एक सोने की चेन और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान दीपक कुमार, रोशन कुमार, संजय कुमार और रोहित कुमार के रूप में हुई है. सभी पटना जिले के मसौढ़ी इलाके के रहने वाले बताये जाते हैं. पटना पश्चिम सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 8 अगस्त को बिहटा थाना क्षेत्र में ऑटो सवार एक शिक्षिका के गले से झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ली थी. पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी थी. हाल के महीनों में इस तरह की कई घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम गठित की गयी थी. एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी. इस दौरान सबसे पहले दीपक कुमार और रोशन कुमार को पकड़ा गया. इनके पास से एक बाइक बरामद की गयी. पूछताछ में दोनों ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया, जिसके बाद संजय कुमार और रोहित कुमार को पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर पुलिस ने उस सोनार को भी हिरासत में लिया, जिसके पास अपराधियों ने चेन बेचने की कोशिश की थी.

पुलिस देख बाइक छोड़ भागा तस्कर, शराब बरामद

मसौढ़ी. शनिवार की शाम थाना के पास वाहन चेकिंग होते देख कार्रवाई से बचने के लिए एक बाइक पर सवार तीन युवक अपनी बाइक छोड़ मौके से फरार हो गये. बाद में पुलिस ने उक्त बाइक बरामद कर लिया. बताया जाता है कि शनिवार की शाम पुलिस थाना के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक से तीन युवक उधर से गुजर रहे थे. वाहन चेकिंग होते देख कार्रवाई के भय से वे वाहन छोड़ मौके से फरार हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है