ऑटो में सवार महिला की चेन उड़ायी

patna news: पटना सिटी. अगमकुआं थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास सोमवार को ऑटो पर सवार दो उचक्कों ने सहरसा निवासी महिला सरोजनी झा के गले से तीन लाख रुपये की सोने की चेन उड़ा लिया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 15, 2025 12:27 AM

पटना सिटी. अगमकुआं थाना के नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास सोमवार को ऑटो पर सवार दो उचक्कों ने सहरसा निवासी महिला सरोजनी झा के गले से तीन लाख रुपये की सोने की चेन उड़ा लिया. महिला ने शोर मचाते हुए मोबाइल से फोटो लेना चाहा, तो ऑटो चालक व सवार उचक्के वाहन लेकर फरार हो गये. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष नीरज कुमार पांडे ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है. सहरसा के मीर टोला निवासी सीए दिनेश मोहन की पत्नी सरोजनी ने बताया कि वह निजी काम में पटना आयी थी. रविवार को होटल में ठहरी थी.

सोमवार की सुबह मुजफ्फरपुर जाने के लिए राजेंद्र नगर टर्मिनल के पास ऑटो में पति के साथ सवार हुई. रास्ते में तीन उचक्के भी ऑटो में सवार हो गये. एनएमसी के पास ऑटो चालक व सवार दो उचक्के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गये.

पीड़िता ने बताया कि लगभग तीन भर सोने की चेन की कीमत तीन लाख रुपये है. मामले में महिला पत्रकार नगर थाना गयी. जहां से अगमकुआं थाना भेजा गया. जहां पर महिला की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. महिला के अनुसार क्लोज सर्किट कैमरा में ऑटो की फोटो आयी है.

पर्स झपटने के आरोप में बदमाश पकड़ाया

पटना सिटी. अगमकुआं थाना पुलिस ने कुम्हरार बापू परीक्षा भवन में पर्स झपटमारी में एक आरोपी को पकड़ा है. कुम्हरार निवासी रूदल कुमार ने पुलिस को बताया कि बापू परीक्षा भवन के समीप में ऑटो के इंतजार में खड़ा था. इसी दौरान एक युवक तेजी से आया और पॉकेट से मोबाइल व पर्स झपट कर फरार हो गया.

शोर मचाने पर पुलिस व नागरिकों के सहयोग से भाग रहे आरोपी को पकड़ा गया. पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवक बजरंपगुरी निवासी गोलू कुमार है. उसके पास से पर्स मिला है. जिसमें दो सौ रुपये भी बरामद हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है