सीबीएसइ : पांचवीं व आठवीं कक्षा के छात्रों के लिए होगा ब्रिज कोर्स

एनसीइआरटी ने हाल ही में नया पाठ्यक्रम जारी किया है. पुराने और नये पाठ्यक्रम को पाटने के लिए एक ब्रिज कोर्स भी तैयार किया है

By AJAY KUMAR | April 10, 2025 6:57 PM

संवाददाता, पटना एनसीइआरटी ने हाल ही में नया पाठ्यक्रम जारी किया है. पुराने और नये पाठ्यक्रम को पाटने के लिए एक ब्रिज कोर्स भी तैयार किया है. इस बारे में सीबीएसइ की ओर से भी स्कूलों को जानकारी भेजी गयी है. पांचवीं व आठवीं के लिए यह ब्रिज कोर्स बनाया गया है. पांचवीं के लिए ब्रिज कोर्स 30 दिनों और आठवीं के लिए 45 दिनों का होगा. यह कोर्स नये सत्र से छात्रों को इसलिए करवाया जायेगा, जिससे पुराने करिकुलम के बाद नये की पढ़ाई करने में छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. एनसीइआरटी ने स्कूलों को सलाह दी है कि वह पांचवीं और आठवीं कक्षा में दाखिला लेने वाले छात्रों को खेल-कूद और गतिविधि आधारित शिक्षा में शामिल करने के लिए एक रणनीति तैयार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है