सीबीएसइ : रजिस्ट्रेशन और एलओसी जमा करने के लिए शेड्यूल जारी

स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और अभिभावकों को विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन और एलओसी जमा करने के लिए अपील की है कि वे अपने बच्चों के व्यक्तिगत विवरण और विषयों को ध्यान से भरें. 1

By AMBER MD | September 19, 2025 6:31 PM

-30 सितंबर तक जमा करना होगा एलओसी

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ की ओर से कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन और कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एलओसी जमा करने का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. स्कूलों के प्रधानाध्यापकों और अभिभावकों को विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन और एलओसी जमा करने के लिए अपील की है कि वे अपने बच्चों के व्यक्तिगत विवरण और विषयों को ध्यान से भरें. 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. वहीं लेट फाइन के साथ तीन अक्तूबर से 11 अक्तूबर तक एलओसी जमा कर सकते हैं. इसके अलावा कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों की रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 16 सितंबर से 16 अक्तूबर निर्धारित की गयी है. वहीं लेट फाइन के साथ रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 17 अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक होगी. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में डाटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी निर्धारित की गयी है. कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए एलओसी वेरिफिकेशन 13 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक किया जायेगा. वहीं कक्षा 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों के लिए वेरिफिकेशन 14 नवंबर से 28 नवंबर तक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है