सीबीएसइ : एक जनवरी से शुरू होगी प्रैक्टिकल परीक्षा
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है
संवाददाता, पटना
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसइ) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट को लेकर नया सर्कुलर जारी किया है. बोर्ड के अनुसार प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक जनवरी से आयोजित कराने का निर्देश दिया है. वहीं इंटरनल एसेसमेंट 14 फरवरी तक पूरा किया जाना है. सीबीएसइ ने बताया कि स्कूलों से मार्क्स अपलोड करते समय अक्सर गलतियां हो जाती हैं, जिससे बाद में विद्यार्थियों को परेशानी होती है. विद्यार्थियों को ऐसी परेशानी न हो इसको देखते हुए बोर्ड ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि वे सर्कुलर को ध्यान से पढ़ें और किसी भी प्रकार की गलती न करें. बोर्ड ने कहा कि हर विषय 100 अंकों का होगा, जिसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के अंक सर्कुलर के अनुसार विभाजित होंगे. बोर्ड ने सभी स्कूलों से उम्मीद जतायी है कि वे समय पर और सही तरीके से प्रैक्टिकल व इंटरनल असेसमेंट पूरा करेंगे. बोर्ड ने कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी विषयों की एक सूची भी जारी की है जिसमें क्लास, सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट का नाम, थ्योरी के अधिकतम अंक, प्रैक्टिकल के अधिकतम अंक, प्रोजेक्ट के अधिकतम अंक, इंटरनल असेसमेंट के अधिकतम अंक, क्या प्रैक्टिकल के लिए बाहरी परीक्षक होंगे, क्या प्रैक्टिकल आंसर-बुक बोर्ड देगा और थ्योरी परीक्षा में उपयोग होने वाली आंसर-बुक के प्रकार की जानकारी भी दी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
