सीबीएसइ : 29 को राष्ट्रीय खेल दिवस का होगा आयोजन

सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी.

By AMBER MD | August 26, 2025 8:22 PM

संवाददाता, पटना

सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों में 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी. इस संबंध में स्कूलों के प्रधानाचार्यों को जानकारी दे दी गयी है. 29 अगस्त से 31 अगस्त तक राष्ट्रव्यापी खेल और फिटनेस गतिविधियां भी आयोजित की जायेगी. सीबीएसइ के सिटी को-ऑर्डिनेटर एसी झा ने कहा कि इसके लिए स्कूलों में इस दौरान खेल और फिटनेस गतिविधियों के अंतर्गत मनोरंजक और प्रतिस्पर्धी खेलों का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियोंं को प्रेरित करने के लिए पूर्व चैंपियन एथलीटों को आमंत्रित करने के लिए कहा गया है. 31 अगस्त तक को विशेष संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम के साथ एनएसडी समारोह का समापन किया जायेगा. इसमें स्कूलों को सामुदायिक साइकिलिंग में शामिल करके फिटनेस, प्रदूषण मुक्त वातावरण को बढ़ावा दिया जायेगा और मोटापे से लड़ने के लिए प्रेरित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है